Breaking News

IND vs USA: मोहम्मद सिराज का हैरतअंगेज कैच, हवा में कई फीट उड़कर लगाई डाइव- Video

अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेले जा रहे मुकाबले में ना सिर्फ भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की बल्कि फील्डिंग भी जबरदस्त थी। कई बार फील्डिंग करते हुए ऐसा नजारा देखने को मिलता है, जिससे हर कोई हैरान रह जाता है। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारत और अमेरिका के मैच में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। 
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार फील्डिंग की, उन्होंने इस दौरान अमेरिकी बल्लेबाज नीतीश कुमार का गजब का कैच लपका। जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस कैच को देख फैंस सिराज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 
दरअसल, मोहम्मद सिराज ने अमेरिका की पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर नीतीश कुमार का कैच लपका। अर्शदीप सिंह की गेंद पर नीतीश कुमार ने लेग साइड फुल शॉट मारने का प्रयास किया, लेकिन डीप स्क्वेयर लेग पर तैनात मोहम्मद सिराज ने पीछे की तरफ अपने कदम बढ़ाते हुए छलांग लगाई और नीतीश कुमार का गजब का कैच लपक लिया। 
हालांकि, इस दौरान वह कैच लपकने में वह मैदान पर सिर के बल गिरे भी, लेकिन उन्होंने अपने हाथ में गेंद नहीं छोड़ी। इस तरह मोहम्मद सिराज ने नीतीश कुमार का कैच लपकते हुए अर्शदीप सिंह को तीसरी सफलता दिलाने में मदद की। नीतीश कुमार इस दौरान 23 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन ही बना सके। 

Loading

Back
Messenger