अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेले जा रहे मुकाबले में ना सिर्फ भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की बल्कि फील्डिंग भी जबरदस्त थी। कई बार फील्डिंग करते हुए ऐसा नजारा देखने को मिलता है, जिससे हर कोई हैरान रह जाता है। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारत और अमेरिका के मैच में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार फील्डिंग की, उन्होंने इस दौरान अमेरिकी बल्लेबाज नीतीश कुमार का गजब का कैच लपका। जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस कैच को देख फैंस सिराज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, मोहम्मद सिराज ने अमेरिका की पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर नीतीश कुमार का कैच लपका। अर्शदीप सिंह की गेंद पर नीतीश कुमार ने लेग साइड फुल शॉट मारने का प्रयास किया, लेकिन डीप स्क्वेयर लेग पर तैनात मोहम्मद सिराज ने पीछे की तरफ अपने कदम बढ़ाते हुए छलांग लगाई और नीतीश कुमार का गजब का कैच लपक लिया।
हालांकि, इस दौरान वह कैच लपकने में वह मैदान पर सिर के बल गिरे भी, लेकिन उन्होंने अपने हाथ में गेंद नहीं छोड़ी। इस तरह मोहम्मद सिराज ने नीतीश कुमार का कैच लपकते हुए अर्शदीप सिंह को तीसरी सफलता दिलाने में मदद की। नीतीश कुमार इस दौरान 23 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन ही बना सके।
A wonderful grab! 👏🏻#NitishKumar’s stay at the crease is ended by #ArshdeepSingh courtesy of a sensational catch by #MohammedSiraj! 👏🏻#USAvIND | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/RcDErWCqR7