भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन ही मैदान पर एक ऐसी घटना हो गई, जिसका खामियाजा मोहम्मद सिराज को उठाना पड़ सकता है। एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी का 25वां ओवर था और भारत की ओर से तेज गेंदबाज बॉलिंग कर रहे थे। स्ट्राइक पर मार्नस लाबुशेन थे। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिस पर सिराज अपना आपा खो बैठे और गलती कर बैठे।
दरअसल, लाबुशेन गेंद का सामना करने के लिए तैयार ही कि साइटस्क्रीन के पास से एख दर्शक हाथ में काफी सारे बीयर ग्लास लेकर निकला जिससे लाबुशेन का ध्यान भटक गया। इधर सिराज ने अपना रनअप पूरा कर लिया था और गेंदबाजी के लिए तैयार थे। सिराज को लगा लाबुशेन बिना वजह से ही हट गए और इससे उन्हें काफी ज्यादा गुस्सा आ गया। सिराज के हाथ में गेंद थी और उन्होंने तेजी से इसे लाबुशेन की ओऱ फेंक दिया। लाबुशेन ने खुद को बचाया औऱ इसके बाद सिराज ने उनसे कुछ कहा भी।
हालांकि, सिराज की इस हरकत का जवाब लाबुशेन ने अगली गेंद पर चौका लगाकर दिया। इस पूरी घटना को लेकर सिराज को आईसीसी की ओर से कड़ी सजा भी मिल सकती है। वहीं एडिलेड टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा।
• Man runs behind the sight screen with a beer snake • Marnus pulls away while Siraj is running in • Siraj is not happy
All happening at Adelaide Oval 🫣 #AUSvIND pic.twitter.com/gRburjYhHg