Breaking News

भारतीय टीम इस खिलाड़ी को भूल बैठी थी, IPL में Hardik Pandya की कप्तानी में चमकने के बाद मिला मौका

भारतीय टीम को अब वेस्टइंडीज दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर बैठाया गया है। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में धमाल मचाने वाले एक खिलाड़ी को शानदार मौका दिया गया है। अब माना जा रहा है कि वो इस खिलाड़ी के लिए भारतीय टीम के दरवाजे फिर से खुल सकते है।

हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने वाली भारतीय टीम हार को भूलाकर वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयारियों में जुट गई है। भारतीय टीम को यहां दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और 5टी20 मुकाबले खेलने है। सीरीज का शेड्यूल जारी हो गया है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह नए खिलाड़ियों को दी जाएगी। टी20 के लिए भी टीम को नए खिलाड़ी मिल सकते है।

इस खिलाड़ी ने किया लंबा इंतजार
इस सीरीज के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहित शर्मा का भी नाम शामिल है। मोहित शर्मा को वर्षों पहले भारतीय टीम के लिए खेलते हुए देखा जा चुका है। मगर वो कुछ समय क्रिकेट खेलने के बाद टीम से ऐसे गायब हुए की फैंस उन्हें भूल ही गए। वहीं आईपीएल में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस के लिए मोहित ने शानदार खेल खेला है। आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद माना जा रहा है कि 34 साल के मोहित को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में मोहित शर्मा को भी जगह मिल सकती है। उन्हें टी20 टीम में शामिल किया जा सकता है। उनका अंतिम टी20 मुकाबला अक्‍टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था। इसके बाद से वो भारतीय टीम के लिए नहीं खेल सके और इंतजार में उनके आठ वर्ष बर्बाद हुए।

आईपीएल में मचाया बवाल
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सीजन के दौरान मोहित शर्मा ने धमाकेदार वापसी की है। गुजरात टाइटंस ने मोहित शर्मा को महज 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया था। मगर इस टूर्नामेंट में मोहित शर्मा ने बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। उन्होंने टूर्नामेंट में 27 विकेट हासिल किए और सर्वाधिक विकेट हासिल करने से सिर्फ एक विकेट से चूक गए। वर्ना टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप के हकदार भी मोहित ही होते। ये कहना गलत नहीं होगा कि मोहित शर्मा को हार्दिक की कप्तानी में नया जीवनदान मिला है। 

Loading

Back
Messenger