मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है। पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने मोहसिन नकवी को लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में आयोजित एक बैठक में निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया।
दरअसल, पंजाब के मौजूदा अंतरिम सीएम मोहसिन नकवी का पीसीबी अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल तीन साल का होगा। वो पीसीबी के 37वें अध्यक्ष होंगे। मोहसिन कार्यवाहक अध्यक्ष शाह कनवर की जगह लेंगे। मोहसिन ने पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया और पीसीबी की गुणवत्ता में सुधार के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद सैयद मोहसिन रज़ा नक़वी ने कहा कि पीसीबी के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझ पर जताए गए भरोसे और विश्वास के लए मैं आभारी हूं। मैं देश में खेल के स्तर को उन्नत करने और पाकिस्तान में क्रिकेट के प्रशासन में व्यावसायिकता लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।