Breaking News

मोहन बागान ने मुख्य कोच फर्नांडो से नाता तोड़ा, हबास होंगे अंतरिम मुख्य कोच

मोहन बागान सुपर जायंट ने इंडियन सुपर लीग में क्लब के खराब प्रदर्शन के बाद बुधवार को अपने मुख्य कोच जुआन फर्नांडो से नाता तोड़ने का फैसला किया।
इंडियन सुपर लीग फ्रेंचाइजी ने घोषणा की कि तकनीकी निदेशक अंतोनियो हबास को अगले हफ्ते होने वाले कलिंग सुपर कप के लिए अंतरिम कोच बनाया गया है।

फर्नांडो को दिसंबर 2021 में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था, तब वह एफसी गोवा से कोलकाता के इस क्लब से जुड़े थे।
उनके मार्गदर्शन में मोहन बागान ने पिछले सत्र का इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) खिताब जीता था और एएफसी कप अंतरक्षेत्रीय सेमीफाइनल में जगह बनायी थी।
उनके साथ मोहन बागान ने इस सत्र में डूरंड कप भी जीता था।

मोहन बागान ने एक बयान में कहा, ‘‘जुआन फर्नांडो का इस साल डूरंड कप और आईएसएल 2022-23 में जीत दिलाने के लिए शुक्रिया।

Loading

Back
Messenger