Breaking News

Montreal Open: ल्यूडमिला सैमसोनोवा को हराकर जेसिका पेगुला ने का खिताब जीता

मॉन्ट्रियल। जेसिका पेगुला ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ल्यूडमिला सैमसोनोवा को 6-1, 6-0 से करारी शिकस्त देकर नेशनल बैंक मॉन्ट्रियल ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता जो डब्ल्यूटीए टूर में उनकी तीसरी खिताबी जीत है।
अमेरिका की 29 वर्षीय खिलाड़ी और यहां चौथी वरीयता प्राप्त पेगुला ने कहा,‘‘ हम टूर्नामेंट जीतने के लिए हर सप्ताह दौरे पर होते हैं लेकिन टेनिस बड़ा कड़ा खेल है जहां आपको लगातार हार का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: Indian batsmen का लचर प्रदर्शन, वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से हराकर श्रृंखला जीती

इस तरह की खिताबी जीत आपको और टूर्नामेंट जीतने के लिए प्रेरित करती है।’’
पेगुला ने सैमनसोवा को केवल 49 मिनट में हराया। इससे पहले रूस की 15वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सैमनसोवा ने बारिश से बाधित सेमीफाइनल मेंकजाकिस्तान की तीसरी वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना को 1-6, 6-1, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

Loading

Back
Messenger