Breaking News
-
भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में पहला वनडे खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने…
-
पाकिस्तानी अदालत ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा शहबाज को आठ साल पुराने…
-
डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कदम रखते ही टैरिफ वॉर छेड़ दी है। अमेरिका…
-
कांग्रेस ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की आलोचना करते हुए कहा कि…
-
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो दक्षिण अफ्रीका में आगामी जी20 बैठक में शामिल नहीं होंगे।…
-
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के संगठनात्मक कार्य के लिए 10 दिवसीय दौरे…
-
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने साइबर सेक्सटॉर्शन मामले में आरोपी एक महिला को नियमित…
-
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र…
-
जेवर विधानसभा में एक और गौशाला बनेगी, निराश्रित गौवंशों से निजात मिलेगी, ग्राम धनौरी में…
-
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी…
शुक्रवार को बेंगुलरु में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला खेला गया। जिसमें पाकिस्तान टीम को हार झेलनी पड़ी। वर्ल्ड कप में जहां पाकिस्तान की शुरुआत बेहतरीन जीत से हुई वहीं कंगारू टीम को भारत के खिलाफ हार देखनी पड़ी। लेकिन पाकिस्तान टीम अपनी इस जीत की लय को बरकरार रखने में नाकामयाब रही। जबकि कंगारूओं ने बेहतरीन वापसी करते हुए अभी तक दो मुकाबले जीत लिए हैं। वहीं पाकिस्तान की हार पर पाक गेंदबाज कोच मोर्ने मोर्कल ने टीम के गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया है।
दरअसल, पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने वनडे विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया से हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी गेंदबाजी में निरंतरता का अभाव है। वे विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे हैं।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी ने पांच विकेट लेकर अपनी लय हासिल की लेकिन हारिस रऊफ और हसन अली का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। हारिस रऊफ ने अपने पहले स्पैल में 24 रन लुटाई। रऊफ और हसन अली ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर जोड़ी डेविड वार्नर और मिशेल मार्श को रन बटोरने के कई मौके दिए।
मोर्कल ने मैच के बाद कहा, ‘‘पिछले दो मैचों में हमारी चर्चा का एक विषय गेंदबाजी में साझेदारी निभाना रहा है। मेरा मानना है कि भारत में यह बेहद अहम होता है। दोनों छोर से दबाव बनाना बहुत जरूरी है और अभी हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।’’
पाक गेंदबाजी कोच ने आगे कहा,‘‘हमारी गेंदबाजी में निरंतरता का अभाव है। अगर आपको 19 नवंबर को विश्व कप ट्रॉफी उठानी है तो फिर गेंदबाजों को दोनों छोर से निरंतरता बनाए रखनी होगी।’’ दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि टीम को तेज गेंदबाज नसीम शाह की कमी खल रही है जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं।
मोर्कल ने कहा कि, नसीम बहुत अच्छा गेंदबाज है और उसके आंकड़े इसके गवाह हैं। वह शुरू में ही शाहीन शाह अफरीदी के साथ अच्छी साझेदारी निभाता रहा है। हमें नसीम की बहुत कमी खल रही है।
फील्डिंग में कब सुधार?
इसके साथ ही बता दें कि, गेंदबाजों के अलावा पाकिस्तानी बल्लेबाज भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। कप्तान बाबर आजम एक बार फिर फेल हुए वो अपनी फॉर्म से बाहर चल रहे हैं। जबकि पाकिस्तान की हार का तीसरा बड़ा कारण उनकी फिल्डिंग रही। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कई कैच छूटे जो कि टीम की हार का बड़ा कारण बनकर उभरी है।