Breaking News

MS Dhoni को बड़ी राहत, पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर को धोखाधड़ी के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया है। धोनी के  द्वारा दिवाकर के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले के बाद ही ये कार्रवाई की गई है।
मिहिर दिवाकर पर भारतीय दंड संहिता धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत कार्रवाई की गई है। ये पूर्व भारतीय कप्तान के खिलाफ एक बड़ी राहत की खबर है। 
फिलहाल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे बल्लेबाज एमएस धोनी ने मिहिर दिवाकर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। दिवाकर ने जयपुर में धोनी के नाम क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए समझौता किया था। धोनी ने मिरी दिवाकर और सौम्या दास की कंपनी अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ 15 अगस्त 2021 को ही संबंध खत्म कर लिया था। 
लेकिन समझौता खत्म करने के बावजूद दिवाकर ने धोनी के नाम का इस्तेमाल जारी रखा। जिसके चलते धोनी से 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कथित रूप से धोखाधड़ी की गई। मिहिर दिवाकर को नोएडा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है इसके बाद उन्हें जयपुर भेज दिया गया है। 

Loading

Back
Messenger