Breaking News

ऐसा कोई नहीं था जिसकी आंखें… MS Dhoni के कप्तानी छोड़ने के बाद CSK कोच ने बताया ड्रेसिंग रुम का हाल

आईपीएल 2024 के आगाज से एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी के फैंस के लिए बेहद दुखभरा रहा। दरअसल, एमएस धोनी अब कभी भी कप्तान नहीं कहलाएंगे। टॉस के समय फैंस की वो आवाज सुने को नहीं मिलेगी। आईपीएल 2024 शुरु होने से एक दिन पहले धोनी ने सीएसके की कप्तानी युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी। अब धोनी विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरेंगे। 
वहीं जब धोनी के कप्तानी छोड़ने की खबर सीएसके साथियों को पता चली तो ड्रेसिंग रुम का माहौल कैसा था? थाला ने सीजन शुरू होने से पहले जब बताया कि वो कप्तानी छोड़ रहे हैं तो ड्रेसिंग रुम में मौजूदा सभी की आंखें भीगी हुईं थीं। सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुद इसका खुलासा किया। 
चेन्नई के कोच ने खुलासा करते हुए बताया कि, जब धोनी ने खबर दी तो लोगों की भावनाएं उमड़ आई।  ड्रेसिंग रुम में किसी की आंख सूखी नहीं थी। हर कोई आगे बढ़ा। पिछली बार जब धोनी ने कप्तानी छोड़ने की खबर दी थी तब हम लीडरशिप में बदलाव के लिए तैयार नहीं थे। बहरहाल, सभी ने रुतुराज गायकवाड़ को बधाई दी। वो ज्यादा बोलने वालों में तो नहीं, लेकिन उसमें सही दिशा में आगे ले जाने की काबिलियत है। 
हालांकि, ये पहला मौका नहीं जब एमएस धोनी ने कप्तानी पद से इस्तीफा दिया हो। इससे दो साल पहले उन्होंने रविंद्र जडेजा को कमान सौंपी थी, लेकिन ये फैसला उन पर उलटा भारी पड़ गया। धोनी को बीच सत्र में दोबारा कप्तानी संभालनी पड़ी। कोच स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि इस बार कहानी अलग होगी। 

Loading

Back
Messenger