Breaking News
-
साल 2024 भारतीय खेल जगत के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहा। इस साल टीम इंडिया ने…
-
राहुल गांधी ने निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार करने के लिए केंद्र…
-
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के…
-
भारतीय प्रवासियों के लिए अमेरिकन ड्रीम अपना सपना सरीखा होता जा रहा है। अमेरिका की…
-
बहुत से लोगों के लिए एच-1बी वीजा हासिल करना सबसे बड़ी चुनौती रहा है। स्किल…
-
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए भारतीय सेना और…
-
"मैं अवैध प्रवासियों के मामले को देश पर हमला मानता हूं। अगर कोई हमारे देश…
-
शब्द अमेरिकन ड्रीम इस विश्वास को संदर्भित करता है कि कोई भी, चाहे उनका जन्म…
-
पचमढ़ी, मध्यप्रदेश राज्य का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे जंगलों,…
-
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के उन अभ्यर्थियों के साथ…
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच क्वालीफायर एक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया मगर जीत चेन्नई सुपर किंग्स को मिली जिसने 15 रन से गुजरात को मात दी।
इस मुकाबले को जीतने के साथ ही कुल 10 बार फाइनल में पहुंचने वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहली टीम बन गई है। बेहद रोमांचक रहे इस मुकाबले में रोचक वाक्या भी देखने को मिला। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंपायरों से भिड़ते हुए दिखाई दिए। इस भिड़ंत की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा की जा रही है।
दरअसल क्वालीफायर 1 मुकाबले के दौरान काफी शानदार स्थिति पैदा है। इस दिलचस्प स्थिति के दौरान मैदान पर एमएस धोनी एक खिलाड़ी के लिए अंपायरों से बहस करते दिखे। इस बहस का परिणाम ये हुआ कि मैच चार मिनट तक रुका रहा। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी मैदानी दोनों अंपायरों के साथ बातचीत करते दिखे।
ये था मामला
दरअसल 16वें ओवर से पहले एमएस धोनी मैदानी अंपायरों के पास गए। इस दौरान एमएस धोनी मथीशा पथिराना को गेंदबाजी करवाने के लिए अंपायरों से बात करते दिखे। दरअसल मथीशा पथिराना मैदान से कुछ समय (लगभग आठ मिनट) के लिए बाहर थे, नियम के अनुसार उन्हें गेंदबाजी करने से पहले मैदान पर कुछ समय बिताना जरूरी था, जिसके बाद ही वो ओवर फेंक सकते थे। इस दौरान टीम ने कुछ मिनटों का इंतजार किया जिसके बाद एमएस धोनी ने 16 वां ओवर मथीशा पथिराना से ही करवाया। हालांकि इस दौरान कुल चल मिनट तक मैच रुका रहा। हालांकि धोनी की इस कला की सोशल मीडिया पर जमकर वाह वाही हो रही है क्योंकि अपने चातुर्य से उन्होंने मैच कुछ देर रुकवाए रखा और अंत में मथीशा पथिराना से ही गेंदबाजी करवाई।
शानदार रहा पथिराना का प्रदर्शन
इस मैच में मथीशा पथिराना का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। उन्होंने चार ओवर में 37 रन दिए और दो विकेट झटके। इस पूरे सीजन में मथीशा पथिराना 11 मुकाबले खेलते हुए कुल 17 विकेट हासिल कर चुके है। उनके और टीम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही टीम 10वीं बार फाइनल में पहुंचने की उपलब्धि हासिल कर सकी है।
चेन्नई ने दिखाया दमदार खेल
रुतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को यहां गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर पांचवीं बार खिताब की तरफ कदम बढ़ाया। गायकवाड़ की 44 गेंद 60 रन की पारी के दम पर चेन्नई ने सात विकेट पर 172 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस की पारी को आखिरी गेंद पर 157 रन पर समेट कर 10वीं बार फाइनल का टिकट कटाया। गुजरात की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार ऑल आउट हुई है। गुजरात की टीम अब दूसरे क्वालीफायर में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलीमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी।