Breaking News

MS Dhoni के लिए फैन की दिवानगी, सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुसकर छुए माही के पैर- Video

एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है। भारत के किसी भी कौने में धोनी पहुंच जाए तो उनके प्रति लोगों में दिवानगी देखते बनती है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को एक बार फिर आईपीएल मैच में एमएस धोनी के फैन की दिवानगी देखने को मिली। 
दरअसल, एक फैन सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान के अंदर घुस गया। वह एमएस धोनी के पास पहुंचा और उनके पैर छुए। फैन ने अपना मात्था धोनी के सामने टेका फिर धोनी ने फैन को उठाकर गले लगाया और उसके गले में हाथ डालकर उसे कुछ बोलते हुए अपने साथ आगे ले गए। इतनी देर में सुरक्षाकर्मी मैदान में पहुंच गए और फैन को खींचने लगे। 
इस दौरान धोनी ने सुरक्षाकर्मियों को हाथ से रोका और फैन को उनके साथ सुरक्षित बाहर भेजा। माही के इस अंदाज पर उनके फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। जिसके बाद उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
फिलहाल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ भले ही चेन्नई मुकाबला हार गई हो। लेकिन धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का मनोरंजन किया। 42 साल के धोनी ने केवल 11 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए। 

30 total views , 2 views today

Back
Messenger