Breaking News

MS Dhoni ने अपनी फिटनेस और आईपीएल 2024 में CSK की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी हमेशा  ही चर्चा में बने रहते हैं। उन्होंने 15 अगस्त 2020 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन आईपीएल में अभी भी वो खेल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स उनकी कप्तानी में पांच बार चैंपियन बन चुकी है। हाल ही में वो बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई बातों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया। 
फिलहाल, आईपीएल 2023 के दौरान उनके घुटने में दिक्कत थी। इस दौरान वो दर्द से जूझते हुए नजर आए थे। इस परेशानी के बावजूद उन्होंने पूरा टूर्नामेंट खेला और टीम को चैंपियन बनाया। इस साल चैंपियन बनने के तुरंत बाद उन्होंने अपने घुटने का ऑपरेशन करवाया और बेंगलुरु में उन्होंने बताया ककि वह कब तक पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। धोनी ने बताया कि अभी उनका घुटना पूरी तरह से ठीक नहीं है और डॉक्टर्स ने उन्हें बताया है कि नवंबर तक उनका घुटना काफी बेहतर हो जाएगा। 
इस कार्यक्रम में उनसे पूछा गया कि भारत के वनडे वर्ल्ड कप जीतने की कितनी संभावना है तो इसके जवाब में उन्होंने साफ तौर से तो कुछ नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर कहा कि भारतीय टीम अच्छा खेल रही है और टीम संतुलित दिख रही है। सबकुछ काफी अच्छा लग रहा है और मैं इतना ही कहूंगा कि समझदार के लिए इशारा ही काफी है। 

Loading

Back
Messenger