Breaking News

Chennai में इस सीजन का अंतिम मैच खेलने जा रहे हैं MS Dhoni, टिकट के लिए फैंस ने किया ये जुगाड़

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में शायद अंतिम बार मैदान में उतरने जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस टीम के कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी का ये अंतिम आईपीएल है। 
 
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रविवार को यहां जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना करेगी तो उसका लक्ष्य प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत करना होगा। इस मुकाबले को दोनों टीमें चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में खेलेंगी। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चेन्नई को उसी के घर में मात देना मुश्किल हो सकता है।
 
इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट को लेकर चर्चाएं जोर पर है। एमएस धोनी रिटायर होंगे या इसके बाद आईपीएल का नया सीजन भी खेलेंगे, इस पर लगातार चर्चा हो रही है। वहीं रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आखिरी आधिकारिक घरेलू खेल खेलने उतरेगी तो इस मुकाबले को देखने के लिए फैंस बेहद उत्सुक है। इस मैच को लाइव स्टेडियम में देखने का मौका फैंस छोड़ना नहीं चाहते है। इस मैच के लिए सैंकड़ों की संख्या में फैंस कतार में टिकट की लाइन में लगे हुए है।
 
टिकट की हो रही कालाबाजारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के इस मैच की सबसे सस्ती टिकट 1500 रुपये में उपलब्ध है, जिसे लेने के लिए लाइन में बड़ी संख्या में बेघर, गरीब, मजदूर, छात्र खड़े हुए है ताकि हर व्यक्ति अधिकतम दो टिकट खरीद सके। इस मुकाबले के टिकट बड़ी संख्या में अधिक कीमत में बेचे जा रहे है। जानकारी के मुताबिक 750 रुपये की टिकट को 5000 रुपये या उससे अधिक की कीमत पर बेचा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मैच के ऑनलाइन टिकट कुछ ही पलों में बिक गए। वहीं अब जिन लोगों ने टिकट काउंटर पर लंबा समय देकर टिकट खरीदे हैं उसे काफी अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है।
 
ये भी सामने आया है कि कई लोग ऐसे हैं जो कि लोगों को लाइन में लग कर टिकट खरीदने के लिए पैसे दे रहे है। जानकारी के मुताबिक टिकट खरीदने के लिए के लिए लाइन में लगने के लिए लोग भी किराए पर लिए जा रहे हैं, जिन्हें लगभग 800 रुपये का भुगतान किया जा रहा है। वहीं ये टिकट जो टिकट खिड़की से छह घंटे इंतजार करने के बाद 1500 रुपये में मिल रही है उसे कालाबाजर करते हुए 5000 रुपये तक में बेचा जा रहा है। 

Loading

Back
Messenger