Breaking News

एमएस धोनी ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को पछाड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की लोकप्रियता संन्यास लेने के 5 साल बाद भी कायम है। धोनी का क्रेज जितना क्रिकेट मैदान पर है उतना ही ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में भी है। क्रिकेट से संन्यास लेने के इतने साल बाद भी धोनी की ब्रांड वैल्यू कम नहीं बल्कि और ज्यादा बढ़ी है। TAM मीडिया रिसर्च की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 43 वर्षीय धोनी ने अब ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को भी पछाड़ दिया है। 
रिपोर्ट के अनुसार, एमएस धोनी 2024 में सबसे ज्यादा ब्रांड एंडोर्समेंट पाने वाले भारतीय सेलिब्रिटी हैं। उनके पास कुल 42 एंडोर्समेंट हैं। अमिताभ बच्चन 41 एंडोर्समेंट के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि शाहरुख खान 34 डील के साथ तीसरे स्थान पर हैं। TAM मीडिया रिसर्च यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका े नीलसन और यूके के कैंटर का एक संयुक्त उद्घम है।
 
वहीं टैम मीडिया रिसर्च के अनुसार, इन आंकड़ों में केवल ब्रांड और वाणिज्यिक विज्ञापन शामिल हैं। इसमें प्रोमो औऱ सोशल मीडिया विज्ञापन शामिल नहीं हैं। 
बता दें कि, एमएस धोनी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक्शन में दिखेंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल नीलामी से पहले अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। एमएस धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर इसलिए रिटेन किया गया, क्योंकि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए 5 साल से ज्यादा का समय हो गया है।  

Loading

Back
Messenger