Breaking News

Legends League Cricket में धोनी को खिलाने के लिए उत्सुक हैं ये शख्स, विराट-रोहित के लिए कही बड़ी बात

लेजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन की शुरुआत कतर के दोहा में 10 मार्च से होने जा रही है। पहला मुकाबला एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जो कि भारत महाराजा और एशिया लायंस के बीच होगा। एलएलसी मास्टर्स का तीसरे संस्करण में कई दिग्गज खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ते दिखेंगे। इस लीग में क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। 
 
बता दें कि इस लीग ने कई क्रिकेट फैंस को आकर्षित किया है। इस लीग में कुल तीन टीमें खेल रही है, जिसमें विश्व जायंट्स, इंडिया महाराजा और एशिया लायंस की टीमें शामिल है। इन टीमों में क्रिकेट की दुनिया के कई दिग्गज जो अब तक एक दूसरे के खिलाफ खेलते दिखे थे, साथ में मैदान पर एक ही टीम में खेलते दिखेंगे।
 
बता दें कि लीग का फाइनल मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही लीग को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे है। इस लीग में अपने कई पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक है। इसी बीच टूर्नामेंट के विकास और इसकी लोकप्रियता पर बोलते हुए लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सहसंस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने खास बयान जाहिर किया है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट की स्थापना के बाद से इस लीग का लगातार प्रचार और प्रसार हो रहा है।
 
उन्होंने कहा कि पहले सीजन की शुरुआत करने के समय पर इस लीग में 59 क्रिकेटर जुड़े हुए थे। इसके बाद दूसरे सीजन में कुल 80 खिलाड़ियों ने लीग में हिस्सा लिया। इस लीग के तीसरे सीजन में वर्ष 2023 में प्रवेश हो रहा है। इस दौरान तीन टीमों के लिए कई क्रिकेटरों को चुनने के ढेर सारे विकल्प हैं।
 
उन्होंने बताया कि तीसरे सीजन में लीग को कई बड़े खिलाड़ी हासिल हुए है। इसमें मुरली विजय, सुरेश रैना, मौहम्मद आमिर, आरोन फिंच, पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और मुरली विजय, मैच विजेता सुरेश रैना, हरभजन सिंह, विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, स्टुअर्ट बिन्नी, अशोक डिंडा और सदाबहार मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। भारत के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, शोएब अख्तर, तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, सोहेल तनवीर और अब्दुल रज्जाक भी लीग में खेलते हुए दिखेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में इन खिलाड़ियों ने नियमित क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है। इसके बाद लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इन खिलाड़ियों को शामिल करने की मांग काफी बढ़ गई है। 
उन्होंने कहा कि लीजेंड्स क्रिकेट लीग को दर्शक देखना चाहते है। क्रिकेट फैंस नए रूप में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को फिर से मैदान पर देखने के इच्छुक है। अगर इसी तरह से लीग को दर्शकों का रिस्पॉन्स मिला तो आने वाले समय में ये काफी बड़ी लीग बन सकती है।
 
कई दिग्गज हैं लीग का हिस्सा
इस बार लीग में भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर रहे इरफान पठान जैसे खिलाड़ी शामिल है। इरफान लीग के दूसरे सीजन का हिस्सा रह चुके है। उन्होंने इस दौरान सात मैचों में 225 रन और 11 विकेट हासिल किए थे। वहीं यूसुफ पठान भी लीग का हिस्सा हैं जो कि पहले 20 गेंदों में 100 रन बनाने का कारनामा कर चुके है।

Loading

Back
Messenger