रणजी ट्रॉफी के 7वें राउंड का आगाज बेहतरीन रहा। एक तरफ जहां विराट कोहली ने दिल्ली के मैदान पर उतरकर घरेलू क्रिकेट में फैंस का सैलाब ला दिया वहीं शार्दुल ठाकुर ने मुंबई में हैट्रिक लेकर धमाल मचाया। मुंबई का आखिरी मुकाबला मेघालय के खिलाफ जारी है। ये मैच शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत में ही हैट्रिक लेकर शार्दुल ठाकुर ने मेघालय की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। उनकी इस हैट्रिक के दम पर मेघालय ने महज 2 रन पर ही अपने 6 बल्लेबाज गंवा दिए थे।
मेघालय के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत शार्दुल ठाकुर ने की और पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज निशांत चक्रवर्ती को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद तीसरे ओवर में हैट्रिक लेकर उन्होंने मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। ठाकुर ने तीसरे ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर बी अनिरुद्ध, सुमित कुमार और जसकीरत को शून्य पर आउट कर अपनी पहली फर्स्ट क्लास हैट्रिक ली।
ठाकुर रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले मुंबई के पांचवें गेंदबाज हैं और रॉयस्टन डायस के बाद से 2023-24 में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज हैं। इस सीजन में अब तक सात मैचों में ठाकुर ने एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 20 विकेट और 297 रन बनाए हैं।
वहीं ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर काबिज मुंबई को बोनस अंक हासिल करने के लिए मौजूदा मैच को एक पारी या 10 विकेट से जीतना होगा। इससे वे जम्मू-कश्मीर के बराबर हो जाएंगे, जबकि बड़ौदा दूसरे स्थान पर है। मुंबई को उम्मीद होगी कि वडोदरा में होने वाले दोनों टीमों के बीच आखिरी दौर के मैच से जम्मू-कश्मीर या बड़ौदा को एक से ज्यादा अंक नहीं मिलें।