महिला प्रीमियर लीग 2023 में 14 मार्च को दमदार मुकाबला होने वाला है जो कि टूर्नामेंट की सबसे पॉवरफुल टीम मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होना है। दोनों टीमें शाम 7.30 बजे ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुकाबला खेलने उतरेंगी। इससे पहले सात बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस करने मैदान पर आएंगे।
इस टूर्नामेंट में मुंबई की टीम अब तक कोई मुकाबला नहीं हारी है और जीत का चौका जड़ चुकी है। इस मुकाबले में भी लगातार पांचवी जीत हासिल कर टीम अपनी मजबूती पेश करना चाहेगी। वहीं गुजरात जायंट्स टूर्नामेंट में अब तक कोई खास कमाल नहीं कर सकती है। गुजरात ने सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है। ऐसे में इस मैच में संभावना है कि मुंबई फिर मजबूत इरादों के दम पर जीत हासिल कर सके।
बता दें कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक अपने हर मुकाबले में जीत हासिल की है। मुंबई इंडियंस का आत्मविश्वास और उनका खेल दमदार है, जिसके बलबूते पर ही उन्होंने हर मुकाबला जीता है। वहीं गुजरात की टीम काफी कमजोर साबित हुई है। ऐसे में संभावना है कि गुजरात मुंबई के खिलाफ अधिक मजबूती नहीं दिखा सकेगी। मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाला मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
महिला प्रीमियर लीग के पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो मुंबई की टीम शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाए बैठी है। वहीं गुजरात की टीम सिर्फ एक मुकाबला जीतने के साथ ही चौथे नंबर पर है। वहीं मुंबई की मजबूत इरादों वाली कप्तान और दो बार मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल कर चुकी हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया है। मुंबई की यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज फॉर्म में है।
हालांकि गुजरात की टीम को भी कम आंकना संभव नहीं होगा। ऑलराउंडर स्नेह राणा की अगुवाई में गुजरात की टीम संघर्ष करती नजर आ रही है। दरअसल स्नेह राणा गैर अनुभवी कप्तान हैं जिन्सें बेथ मूनी के टूर्नामेंट के बाहर होने के बाद टीम की कप्तानी दी गई है। अनुभव ना होने के कारण टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन पर भी फर्क दिखा है। मगर क्रिकेट के मुकाबलों में कभी भी फेरबदल हो सकता है। ऐसे में सोफिया डंकले, हरलीन देओल जैसी खिलाड़ियों के दम पर टीम वापसी की कोशिश कर सकती है।
ये हैं दोनों टीमें
मुंबई इंडियंस की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, नीलम बिष्ट, हीथर ग्राहम, धारा गुज्जर, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, अमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट, च्लोए ट्रायॉन, पूजा वस्त्रकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव
गुजरात जायंट्स की महिला टीम: स्नेह राणा (कप्तान), अश्विनी कुमारी, हरलीन देओल, सोफिया डंकले, हर्ली गाला, एशले गार्डनर, किम गार्थ, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, सबभिनेनी मेघना, मोनिका पटेल, शबनम एमडी, परुणिका सिसोसिया, अनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा, जॉर्जिया वेयरहम, लौरा वॉल्वार्ट