Breaking News

WPL 2023 में Mumbai Indians की होगी UP Warriors से भिड़ंत, जानें किस टीम का पलड़ा है भरी

महिला प्रीमियर लीग 2023 में 18 मार्च को मुंबई इंडियंस को टीम यूपी वॉरियर्स से भिड़ेगी। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में जहां जीत का छक्का जड़ने उतरेगी वहीं यूपी को टीम भी अपनी दावेदारी जीत के लिए पेश करेगी। मुंबई इंडियंस सभी मैचों में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष स्थान कायम रखने की कोशिश करेगी।

बता दें कि वर्तमान में मुंबई इंडियंस की टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर है। वहीं दिल्ली दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा यूपी वॉरियर्स की टीम तीसरे स्थान पर है, जिसने की अब तक लीग मे कुल दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंचने वाली मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी एलिसा हिली के नेतृत्व वाली यूपी वॉरियर्स का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। टूर्नामेंट में अब तक टीम पांच में से दो मुकाबले जीत चुकी है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3.30 बजे होगी। मैच के लिए टॉस आधा घंटा पहले होगा। 

गौरतलब है कि लीग स्टेज खत्म होते ही अंक तालिका में अंतिम दो स्थानों पर रहने वाली टीमों का सफर खत्म हो जाएगा। इन दोनों टीमों को महिला प्रीमियर लीग से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। शीर्ष पर रहने वाली टीम पहली फाइनलिस्ट टीम बनेगी। दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम ढूंढने के लिए दूसरे और तीसरे स्थान वाली टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जो कि एलिमिनेटर राउंड होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनेगी।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की महिला टीम: 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, नीलम बिष्ट, हीथर ग्राहम, धारा गुज्जर, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, अमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट, च्लोए ट्रायॉन, पूजा वस्त्रकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव

यूपी वारियर्स की महिला टीम: 

एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, लॉरेन बेल, पार्श्वी चोपड़ा, सोफी एक्लस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस, शबनीम इस्माइल, ताहलिया मैक्ग्रा, किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, शिवाली शिंदे, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोप्पाधंडी यशश्री

40 total views , 1 views today

Back
Messenger