अगले महीने आईपीएल 2024 की नीलामी होनी है। लेकिन रविवार 26 नवंबर 2023 की शाम तक आईपीएल की सभी टीमों को उन खिलाड़ियों के नाम बीसीसीआई को सौंपने होंगे, जिन्हें वह रिटेन या रिलीज करेंगे। हर एक टीम किसी न किसी खिलाड़ी को रिलीज करने वाली है। इस बीच आप जान लीजिए कि पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस किस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है।
बता दें कि, मुंबई इंडियंस अपने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी चाहती है। जिस कारण मुंबई इंडियंस तीन विदेशी खिलाड़ियों में से किसी एक या दो का पत्ता काट सकती है।
जोफ्रा आर्चर
मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ना चाहती है। हालांकि, टीम के पास पर्स में 5 करोड़ के आसपास है। ऐसे में कुछ बड़े खिलाड़ी टीम को रिलीज करने होंगे। इस कारण से रिलीज किए जाने वालों की लिस्ट में जोफ्रा आर्चर का नाम सबसे पहले है। जो पिछले सीन में टीम के साथ थे। पहले सीजन में खेले नहीं थे और 2023 के सीजन में कुछ ही मैच खेल पाए थे। ऐसे में 8 करोड़ रुपये में खरीदे गए इस खिलाड़ी को बाहर कर दिया जा सकता है।
राइली मेरेडिथ
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ को भी मुंबई बाहर का रास्ता दिखा सकती है। उनको पिछले साल झाय रिचर्डसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर खरीदा गया था। मेरेडिथ 1.5 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने थे, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए उन्हें रिलीज किया जा सकता है। वहीं जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो चुकी है और आकाश मधवाल जैसे युवा तेज गेंदबाज टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
कैमरोन ग्रीन
मुंबई इंडियंस अपना पर्स बढ़ाने के लिए कैमरोन ग्रीन को भी रिलीज कर सकती है। आईपीएल 2023 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उनको 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने टीम के लिए बतौर ऑलराउंडर अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन उन पर मोटी रकम टीम को खर्च करना सही नहीं लग रहा है।