Breaking News

एक हार और मुंबई इंडियंस IPL 2024 से बाहर, प्लेऑफ की राह है मुश्किल

आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 55वां मैच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। जहां हार्दिक पंड्या की ब्रिगेड अपने होम ग्राउंड में हैदराबाद को हराकर सम्मान बचाने के साथ प्लेऑफ की दौड़ में भी बने रहना चाहेगी। आईपीएल के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस 11 में से 8 मैच हार चुकी है, अपने घरेलू मैदान पर उसने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से उसे महज 2 में जीत नसीब हुई है। 
फिलहाल, मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। मुंबई इंडियंस आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है लेकिन अगर आज वो हैदराबाद के हाथों हारती है तो वह पूरी तरह से बाहर हो सकती है। 
मुंबई इंडियंस के खाते में फिलहाल 6 अंक है, टीम के तीन मैच और बाकी हैं। अगर मुंबई बचे सभी मैच जीत जाती है तो वह अधिकतम 12 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। ऐसे में उन्हें टॉप-2 में विराजमान राजस्थान रॉयल्स और केकेआर को छोड़कर अन्य सभी टीमों को 12 अंकों तक रुकने की कामना करनी होगी। ये बेहद कठिन है, लेकिन मुंबई के पास दूसरा कोई मौका नहीं है। 
वहीं मुंबई के बचे तीन मुकाबलों में से एक हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। एमआई एक मैच हारते ही अधिकतम 10 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। टूर्नामेंट में फिलहाल 5 टीमें ऐसी है जिनके खाते में 10 से ज्यादा अंक है, ऐसे में उनका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना हर हार के साथ खत्म हो जाएगा।

Loading

Back
Messenger