भारत के लिए क्रिकेट में भाइयों की जोड़ी काफी सफल रही हैं। फिर चाहे वो पठान ब्रदर्स हो या पंड्या ब्रदर्स सभी ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया है। लेकिन अब एक और जोड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में चमकने को तैयार नजर आ रही है और ये हैं सरफराज और मुशीर खान। बड़े भाई सरफराज खान राजकोट में खेले गए इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया और पहली ही पारी में जबरदस्त अर्धशतक ठोक दिया।
वहीं अब छोटा भाई भी बड़े भाई के नक्शेकदम पर चल रहा है। दरअसल, सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई की तरफ से खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक ठोक डाला है। ये मुशीर का तीसरा फर्स्ट क्लास मैच ही है और 18 साल के इस बल्लेबाज ने अपने पहले शतक को डबल सेंचुरी में बदल दिया है।
मुशीर की ये पारी इसलिए भी कास है क्योंकि बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने 99 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मुशीर ने एक छोर से पारी संभाले रखी और दोहरा शतक जड़ डाला वो आखिर तक आउट नहीं हुए। मुशीर ने 357 गेंद में 203 रन नबाए। मुंबई की टीम पहली पारी में 384 रन पर ऑल आउट हुई। इसमें से अकेले 2023 रन तो मुशीर ने बनाए। मुशीर ने अपनी इस पारी में कुल 18 चौके भी मारे।
DOUBLE HUNDRED BY MUSHEER KHAN…!!!
Elder brother Sarfaraz scored twin fifties on debut, younger brother smashed a double ton in the Ranji Trophy Quarters. 🔥 pic.twitter.com/8Zh0qRj7QT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 24, 2024
वहीं मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में अपना पहला दोहरा शतक जमाने से पहले मुशीर खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी दमदार प्रदर्शन किया था। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने 7 मैच में 60 की औसत से 360 रन बनाए थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 2 शतक और एक अर्धशतक जमाया था।