Breaking News

‘Obstructing the field’ के तहत आउट होने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बनें मुशफिकुर रहीम, Video

न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से मीरपुर में शुरू हुए दूसरे टेस्ट से पहले दिन बांग्लादेश के विकेटकीपर बैटर मुशफिकुर रहीम को ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट घोषित किया गया। इसके साथ ही वे इस नियम के तहत आउट होने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के आगे उसके बैटर संघर्ष करते नजर आए। 
मैच में बांग्लादेश के तीन विकेट 41 रन के स्कोर पर गिरने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 83 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली। Obstructing the field के तहत उनकी पारी का दूर्भाग्यपूर्ण अंत हुआ। पारी के 41वें ओवर में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइले जैमिसन की गेंद पर रहीम ने डिफेंसिव शॉट खेला लेकिन उन्हें अहसास हुआ कि गेंद बल्ले से उछलकर उनके स्टंप्स को हिट कर सकती है। ऐसे में उन्होंने बाएं हाथ से गेंद को विकेट से दूर हटा दिया। 
इसके बाद कीवी फील्डरों ने रहीम के खिलाफ ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड की अपील की। मैदान पर मौजूद अंपायर्स ने फैसला टीवी अंपायर को रेफर किया जिन्होंने रिकॉर्डिंग को कई बार देखने के बाद फैसला न्यूजीलैंड टीम के पक्ष में दिया। 
 
ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड नियम क्या है?
 बता दें कि, ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड नियम के अनुसार, कोई भी बल्लेबाज गेंद को खेलने के बाद जानबूझकर विपक्षी टीम के फील्डर्स के काम में बाधा पहुंचाता है या अपने शब्दों और एक्शन से उनका ध्यान भटकाता है तो उसे ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के अंतर्गत आउट दिया जा सकता है। एमसीसी के नियम 37.1 में इस बारे में विस्तार से बताया गया है कि स्ट्राइकर अगर जानबूझ गेंद को अपने हाथ से हटाता है तो वह आउट माना जाएगा। अगर बैटर ने ये काम जानबूझकर नहीं किया है या उसने ये काम चोट से बचने के लिए किया जाए तो उसे नॉटआउट करार दिया जाएगा। 

Loading

Back
Messenger