भारतीय टीम आईसीसी टी20 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के लिए महिला टीम को आयरलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा। शनिवार को इंग्लैंड की टीम से मिली हार के बाद भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।
भारत और आयरलैंड के बीच पार्ल के बोलैंड पार्क में मुकाबला होगा। भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए आयरलैंड को हराना जरुरी होगा। अगर भारतीय टीम को आज के मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल होती है तो वेस्टइंडीज, पाकिस्तान मुकाबले से बाहर हो जाएंगे। वहीं अगर भारत ये मुकाबला भी हारता है तो ये दूसरा मुकाबला होगा जिसमें भारत को हार मिलेगी। इसके बाद भारत की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी। यहां तक की भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है।
बता दें कि भारतीय टीम 18 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ 11 रन से हार गई है। इस मैच में हारने के बाद भारतीय टीम के लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है। आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में ना सिर्फ भारतीय टीम को जीतना होगा बल्कि अपने नेट रन रेट में भी सुधार लाना होगा।
इस समय होगा मैच
आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप में भारत और आयरलैंड की महिला टीम के बीच मुकाबला 20 फरवरी को होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि जो लोग इस मैच को देखना चाहते हैं वो स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर मैच देख सकते है। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी ऐप डिज्नी+हॉटस्टार एप हो रही है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतः शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।
आयरलैंडः एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगास्ट, लॉरा डेलनी (कप्तान), आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लिआह पॉल, अर्लीन केली, कारा मरे, जेन मैगुइरे।