Breaking News

Sunil Chhetri के संन्यास पर विराट कोहली का कमेंट, लिखा- ‘आप पर गर्व है भाई’

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री को उनके संन्यास की घोषणा के बाद शुभकामनाएं दी। जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि, सुनील छेत्री ने 19 साल के शानदार करियर पर ब्रेक लगाने का ऐलान किया है। 6 जून को 39 वर्षीय खिलाड़ी अपना अंतिम मैच कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेलेंगे। 
विराट कोहली और सुनील छेत्री एक-दूसरे के बेहद करीब हैं। दोनों के बीच दोस्त, भाई का रिश्ता है। सुनील को कई बार आईपीएल में आरसीबी के कैंप में भी देखा गया। जहां वो कोहली के साथ कई बार मस्ती करते हुए भी दिखते हैं। वहीं उनके संन्यास पर विराट कोहली ने अपना रिएक्शन दिया है। सुनील छेत्री ने संन्यास के ऐलान के दौरान जो वीडियो शेयर किया उस पर कोहली ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मेरे भाई, आप पर गर्व है।’

फिलहाल, सुनील छेत्री ने संन्यास की घोषणा करते हुए अपने सफर को याद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे आज भी याद है जब मैंने अपना पहला मैच खेला था। मेरा पहला मैच, मेरा पहला गोल, ये मेरे सफर का सबसे यादगार पल रहा है। 

साथ ही उन्होंने कहा कि, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं देश के लिए इतने मैच खेल जाऊंगा। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने संन्यास लेने का तय किया तो सबसे पहले अपने माता-पिता और पत्नी को बताया। 

Loading

Back
Messenger