Breaking News

PCB के अगले अध्यक्ष नहीं होंगे Najam Sethi, घमासान के बीच 6 महीने भी नहीं संभाल सके कुर्सी

लाहौर। एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में जोरदार घमासान मचा हुआ है। एक तरफ एशिया कप के आयोजन को लेकर लगातार सुर्खियां बन रही है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट में नई समस्या आ गई है। इसके साथ ही ये साफ हो गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों कई तरह की उथल पुथल देखने को मिल रही है।
 
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम प्रमुख नजम सेठी ने पीसीबी अध्यक्ष पद की दौड़ से हटने का ऐलान कर दिया है। यानी वो सिर्फ छह महीने तक ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जिम्मेदारी संभालने के बाद इस पद से हट जाएंगे। उन्होंने साफ किया है कि वो बोर्ड में स्थायी पद पर नहीं रहना चाहते है।
 
गौरतलब है कि रमीज राजा को हटाकर ही नजम सेठी ने पीसीबी के अंतरिम अध्यक्ष पद की कुर्सी हासिल की थी। इस संबंध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम प्रमुख नजम सेठी ने पीसीबी अध्यक्ष पद की दौड़ से हटते हुए मंगलवार को कहा कि वह बोर्ड में स्थायी पद नहीं चाहते। सेठी ने कहा कि वह देश के आला राजनेताओं (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष आसिफ जरदारी और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ) के बीच मतभेद का कारण नहीं बनना चाहते। यानी नजम सेठी जरदारी और शरीफ के बीच किसी तरह के विवाद का विषय बनने के लिए तैयार नहीं है। वहीं इसके बाद पीसीबी के अगले अध्यक्ष पद के लिये जाका अशरफ का रास्ता साफ हो गया।

 ट्वीट कर दी जानकारी
सेठी ने देर रात ट्वीट किया,‘‘सभी को सलाम। मैं आसिफ जरदारी और शाहबाज शरीफ के बीच लड़ाई का कारण नहीं बनना चाहता। पीसीबी के लिये इतनी अनिश्चितता और अस्थिरता अच्छी नहीं है। इन हालात में मैं पीसीबी के अगले अध्यक्ष पद का दावेदार नहीं हूं। सभी को शुभकामनायें।’’ हाल ही में पाकिस्तान में सत्तारूढ गठजोड़ सरकार में टकराव की नौबत आ गई जब पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी दोनों ने अपने नुमाइंदे को पीसीबी अध्यक्ष पद की दावेदारी में उतारने की बात कही।

Loading

Back
Messenger