Breaking News

विराट कोहली पर बयान देना नाना पाटेकर को पड़ा भारी, फैंस ने लिए मजे, वायरल हो रहे मीम्स

विराट कोहली हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉपी में खराब फॉर्म में दिखे थे। सीरीज के पहले टेस्ट में कोहली के बल्ले से शतक निकला था इसके बाद के बाकी चारों मैचों में कोहली बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नाना पाटेकर ने भारतीय बल्लेबाज पर बयान देते हुए कहा था कि अगर कोहली जल्दी आउट हो जाते हैं तो उन्हें खाना खाने का मन नहीं करता है। 
 
वहीं नाना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर मजे ले रहे हैं। साथही कई मजेदार मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाप पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की 9 पारियों में कोहली ने कुल 190 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल रहा था। इस हिसाब से कोहली 9 में से 8 पारियों में जल्दी आउट होकर पवेलियन लौटे थे। 
अब कोहली का जल्दी आउट होने को फैंस नाना पाटेकर के बयान से जोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस कई तरह के मीम्स शेयर करते हुए दिख रहे हैं।

फिलहाल, इंटरनेशनल क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट की तरफ रुख कर सकते हैं। उन्होंने लंबे समय से डोमेस्टिक नहीं खेला है भारत को जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। रिपोर्ट् के मुताबिक कोहली इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट यानी काउंटी क्रिकेट में नजर आ सकते हैं। हालांकि, काउंटी क्रिकेट और आईपीएल की तारीखों केबीच टकराव होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि कोहली काउंटी क्रिकेट में नजर आते हैं या नहीं।

Loading

Back
Messenger