एशिया कप 2023 फाइनल में गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ अपनी किस्मत आजमाने वाली पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज नसीम शाह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बता दें कि, नसीम शाह को भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में फील्डिंग के दौरान दाएं कंधे पर चोट लग गई थी।
सोमवार को रिजर्व डे में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दौरान नसीम शाह ने 9.2 ओवर गेंदबाजी की थी और 53 रन देकर एक भी विकेट लेने में नाकामयाब रहे थे। इस मैच में फील्डिंग के दौरान उनका दांया कंधा चोटिल हो गया जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद वो पाकिस्तान की तरफ से आखिरी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में बल्लेबाजी भी करने ना आ सके।
Pakistan provide latest medical update on injuries to Naseem Shah and Haris Rauf heading into #CWC23 👀
Read on 👇
— ICC (@ICC) September 13, 2023
भारतीय टीम ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। जबकि पाकिस्तान टीम को गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेलना है। ये मैच जीतने वाली टीम ही फाइनल में भारत से भिड़ेगी।
वहीं ऐसे में इस अहम मुकाबले से पहले नसीम शाह का चोटिल होकर एशिया कप से बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। दूसरी ओर पाक टीम के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ भी चोटिल हैं। वो भी भारत के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। हारिस ने चोट के कारण ऐहतियातन तौर पर भारत के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की थी।
फिलहाल, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम ने कहा है कि हारिस अभी ठीक हैं। वो जल्दी रिकवरी कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं।