Breaking News

National Sports Day: पीएम मोदी ने मेजर ध्यानचंद को किया याद, खेल दिवस के मौके पर कई दिग्गजों ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सभी देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि, 29 अगस्त को पूरा देश स्पोर्ट्स डे के रूप में मनाया है। 
राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि, राष्ट्रीय खेल दिवस पर सभी को बधाई। आज हम मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हैं। ये उन सभी लोगों को बधाई देने का मौका है जो खेलों के प्रति जुनूनी हैं और जिन्होंने भारत के लिए खेला है। पीएम ने आगे लिखा कि, हमारी सरकार खेलों को बढ़ावा देने और ये सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि ज्यादा से ज्यादा युवा खेल सकें और चमक सकें। 

वहीं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हॉकी के दिग्गज पीआर श्रीजेश ने एक्स पर लिखा कि हर छात्र के लिए खेल खेलना अनिवार्य होना चाहिए। मैंने कई स्कूलों में देखा है, खासतौर से शहरी श्रेत्रों में, वहां खेल के मैदान नहीं होते हैं। अगर होते भी हैं तो बहुत छोटे होते हैं। बेहतर खेल के मैदान होने चाहिए और छात्रों को उन खेलों के विकल्प दिए जाने चाहिए जिन्हें वे खेलना चाहते हैं। 

वहीं आईसीसी के नवनियुक्त चेयरमैन जय शाह ने भी राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सभी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि, इस राष्ट्रीय दिवस पर मैं हमारे एथीलटों, कोचों और सभी की सराहत करता हूं। जिन्होंने अपने जीवन को खेल के प्रति समर्पित किया है। 

View this post on Instagram

A post shared by Int Hockey Federation (@fihockey)

Loading

Back
Messenger