Breaking News

Neeraj Chopra ने भारतीय खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित किया: सुमरिवाला

मुंबई । भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने मंगलवार को यहां कहा कि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा  ‘शांतचित खिलाड़ी’ हैं, जो दबाव को कभी हावी नहीं होने देते है और दूसरे भारतीय खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं।  नीरज पुरुषों की भाला फेंक में मौजूदा विश्व चैंपियन भी हैं। वह इस महीने के आखिरी में पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर आकर्षण का केंद्र होंगे।  सुमारिवाला ने ‘स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ मुंबई’ द्वारा आयोजित एक पैनल चर्चा में भारत के सुपरस्टार एथलीट के बारे में कहा, ‘‘ एक तरफ नीरज नीरज है और दूसरी तरफ बाकी सब (एथलीट) हैं। जहां तक नीरज का सवाल है तो वह काफी शांतचित और एकाग्र है।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘वह उनमें से एक हैं जो दबाव को हावी नहीं होने देता है। वह न तो अतीत के बारे में सोचता है और ना ही भविष्य की ज्यादा चिंता करता है। वह मौजूदा क्षण के बारे में सोचता है और यही उसका सबसे मजबूत पक्ष है। अगर आप उससे पूछें, ‘ क्या आपको डर लगता है?’ तो वह कहेगा, ‘डर तो सबको लगता है’ लेकिन ‘तनाव नहीं लेना चाहिये’।’’ सुमरिवाला ने कहा, ‘‘ मैं प्रतिस्पर्धा में जाने से पहले हमेशा इन खिलाड़ियों से वार्मअप क्षेत्र में बातचीत करता हूं। वह कहता है ‘ कोई तनाव नहीं है, आप तनाव मत लो मैं कर दूंगा।’’ 
एएफआई अध्यक्ष को उम्मीद है कि नीरज पेरिस ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीतेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ क्या मैं भविष्यवाणी कर सकता हूं कि वह एक और स्वर्ण जीतेगा? (ऐसा करना) बहुत कठिन है। उनकी ताकत उनकी निरंतरता है। आज दुनिया में कम से कम चार-पांच खिलाड़ी हैं जो 90 मीटर से अधिक थ्रो करते हैं जो नीरज ने कभी नहीं किया है।’’ उन्होंने कहा कि नीरज की सबसे बड़ी ताकत हालांकि दबाव को सोखने की है। वह बड़े मैचों में दबाव को हावी नहीं होने देता है इसलिए 87 – 88 मीटर के थ्रो के साथ भी पदक जीत लेता है।’’ सुमरिवाला ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन पहले से बेहतर होगा लेकिन उन्होंने यह अनुमान लगाने से इनकार कर दिया कि देश कितने पदक जीतेगा।

Loading

Back
Messenger