ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरने में सफल हुए है। भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है। इस बार दोहा में आयोजित हुई डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीत हासिल कर उन्होंने एक बार फिर से देश भर की जनता को गौरवान्वित किया है। वर्तमान में भी दोहा डायमंड लीग ट्रॉफी नीरज चोपड़ा के खाते में ही है।
लीग को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरे नीरज चोपड़ा ने इससे पहले सितंबर 2022 में स्विटरजरलैंड में आयोजित हुई डायमंड लीग की ट्रॉफी पर भी कब्जा किया था। इस साल उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैदान में उतरते ही पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका। उनके इस बेहतरीन प्रयास के बाद कोई खिलाड़ी उनसे आगे नहीं निकल सका। वहीं नीरज चोपड़ा के करियर का भी ये चौथा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। हालांकि नीरज चोपड़ा अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके।
इस लीग के मुकाबले में नीरज चोपड़ा पूरे मुकाबले के दौरान पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहे। इसी के साथ उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में नीरज को मात देने वाले एंडरसन पीटर्स से भी अपनी हार का बदला लिया है। इस बार ओलंपिक गोल्डन बॉय ने दोहा डायमंड लीग में गोल्ड मेडल हासिल किया जबकि विश्व चैंपियन तीसरे स्थान पर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर रजत पदक विजेता और चेक गणराज्य के खिलाफ जैकब वडलेज्च रहे जिन्होंने 88.63 मीटर दूर भाला फेंक कर नीरज चोपड़ा को कड़ी टक्कर दी। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भी जैकब ने ही रजत पदक जीता था। बता दें कि नीरज चोपड़ा इस बार पहली बार इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हुए है। इस लीग में उनका पदार्पण वर्ष 2018 में हुआ था जब वो चौथे स्थान पर रहे थे।
दोहा डायमंड लीग की फाइनल लिस्ट है ये
1. नीरज चोपड़ा (भारत) – 88.67 मी
2. जैकब वडलेज्च (चेक गणराज्य) – 88.63 मी
3. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) – 85.88 मी
4. जूलियन वेबर (जर्मनी) – 82.62 मी
5. एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा) – 81.67 मी
6. केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो) – 81.27 मी
7. रोड्रिक जी. डीन (जापान) – 79.44 मी
8. कर्टिस थॉम्पसन (यूएसए) – 74.13 मी