Breaking News

T20 World Cup 2024 Qualifier: यूएई को हराकर नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वॉलिफाई, 10 साल बाद हुआ कमाल

नेपाल की क्रिकेट टीम ने यूएई को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। शुक्रवार 3 नवंबर को मुलपानी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वॉलिफायर के सेमीफाइनल मुकाबले में नेपान ने यूएई को 8 विकेट से रौंदकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। 

टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी यूएई की टीम को कप्तान मोहम्मद वसीम (16 गेंदों में 26 रन) ने तूफानी शुरुआत दिलाई। लेकिन दो विकेट जल्दी ही गिरने के बाद यूएई टीम बैकफुट पर आ गई। हालांकि, वृति अरविंद ने एक छोर संभाला हुआ था, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते चले गए और यूएई मैच गंवा बैठी। 

कुशल मल्ला ने नेपाल के लिए 3 ओवरों में 3 विकेट झटके। जबकि संदीप लामिछाने ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं बल्लेबाजों की बात करें तो, ओपनर कुशल भ्रूटेल 11 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद आसिफ शेख ने 64 रन बनाए जबकि गुलशन झा ने 22 रन जोड़े। दूसरे विकेट के लिए आसिफ शेख और गुलशन झा के बीच 41 रन की पार्टनरशिप हुई। 

 

10 साल बाद नेपाल टीम टी20 वर्ल्ड कप में

 इस जीत के साथ ही नेपाल ने 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। इससे पहले नेपाल ने आखिरी बार 2014 में टी20 वर्ल्ड कप खेला था। 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी 

 वहीं बता दें कि, आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। जिनमें से अब एशिया क्वॉलिफायर से नेपाल और ओमान के क्वॉलिफाई करने के बाद कुल 18 टीमें क्वॉलिफाई कर चुकी हैं। बाकी दो टीमों का फैसला अब अफ्रीका क्वॉलिफायर से होगा। 

Loading

Back
Messenger