रॉयल डच क्रिकेट संघ ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड स्क्वॉड का ऐलान किया है। जहां स्कॉट एडवर्ड्स को टीम की कमान सौंपी गई है। ये डच राष्ट्रीय टीम का लगातार तीसरा आईसीसी टूर्नामेंट है, जिसने 2022 टी20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है।
टीम टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत चार जून को डलास में नेपाल के खिलाफ करेगी। इसके चार दिन बाद उसके सामने न्यूयॉर्क में दक्षिण अफ्रीका की मजबूत चुनौती होगी। उसके आखिरी दो ग्रुप मैच बांग्लादेश (13 जून) और श्रीलंका (17 जून) के खिलाफ हैं।
वहीं कप्तान एडवर्ड्स ने नीदरलैंड के लिए 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 122 की स्ट्राइक-रेट से 671 रन बनाए हैं। टीम में भारतीय मूल के क्रिकेटरों तेजा निदामानुरु, विक्रम सिंह और आर्यन दत्त को भी शामिल किया गया है।
टीम के कोच रयान कुक ने कहा है कि, हम एक अच्छी तरह से संतुलित टीम का चयन करने में सक्षम हैं और हमें विश्वास है कि हम अमेरिका और वेस्टइंडीज में विपक्षी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), आर्यन दत्त, बास डी लीडे, डेनियल डोरम, फ्रेड क्लासेन, काइल क्लेन, लोगान वैन बीक, मैक्स ओ डोड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, टिम प्रिंगल , विक्रम सिंह और वेस्ले बर्रेसी।
🚨 𝗡𝗲𝘁𝗵𝗲𝗿𝗹𝗮𝗻𝗱𝘀 𝘀𝗾𝘂𝗮𝗱 🚨 For ICC Men’s T20 World Cup 2024
Get ready to cheer for #kncbrcicket #T20WorldCup #Cricket #OutOfThisWorld #kncbsquad #NORDEK pic.twitter.com/zCQL7vKKn3
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) May 13, 2024