Breaking News

टीटीएफआई के नए पदाधिकारियों ने पदभार संभाला, सीओए का कार्यकाल समाप्त

अध्यक्ष मेघना अहलावत की अगुआई में भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सोमवार को पदभार संभाल लिया।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय खेल महासंघ के संचालन में कुप्रबंधन के कारण फरवरी में टीटीएफआई को निलंबित कर दिया था और इसके दैनिक कार्यों के संचालन के लिए प्रशासकों की समिति (सीओए) को नियुक्त किया था।
सीओए की ओर से एसके टंडन ने समिति के सदस्य एसडी मुदगिल की मौजूदगी में टीटीएफआई का प्रभार सौंप दिया।

प्रभार लेने के तुरंत बाद अध्यक्ष मेघना और महासचिव कमलेश मेहता ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी अब राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन के तरीके तलाशना है।
अध्यक्ष मेघना ने कहा, ‘‘हम सभी बैठकर तरीका तलाशेंगे और इन चैंपियनशिप का आयोजन कैसे किया जाए इसे लेकर जल्द ही योजना लेकर आएंगे। ये हमारी प्राथमिकता सूची में हैं। ’’
आठ बार के राष्ट्रीय चैंपियन मेहता ने कहा कि जल्द ही कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई जाएगी और अन्य योजनाओं का खुलासा किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारा मुख्य कार्य उन्हें सभी तरह का जरूरी समर्थन मुहैया कराना है।

Loading

Back
Messenger