Breaking News

IndvsPak मैच के दौरान बना नया रिकॉर्ड, 3.5 करोड़ फैंस ने देखा World Cup का महामुकाबला

इन दिनों आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है, जिसे रोजाना देशभर के क्रिकेट प्रेमी देखते है। वहीं विश्व कप में बात अगर भारत और पाकिस्तान के मैच की हो, तो फैंस का क्रेज अलग आसमान पर पहुंच जाता है। इस वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब टूर्नामेंट के इस सीजन के दौरान पहली बार भारत और पाकिस्तान की चिरप्रतिद्वंदी टीमें आमने सामने थी।
 
भारत ने इस मैच में जहां लगातार विश्व कप में आठवीं बार पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा और रिकॉर्ड बरकरार रखा। वहीं इस मैच के दौरान ग्लोबल स्ट्रीमिंग का भी नया रिकॉर्ड बना है। शनिवार को खेले गए इस मुकाबले ने अब तक हुए क्रिकेट के मुकाबलों को पछाड़ दिया है क्योंकि इस मैच में व्यूअरशिप का शानदार रिकॉर्ड बना है। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच को 3.5 करोड़ दर्शकों ने लाइव देखा है।
 
इस संबंध में हॉटस्टार ने भी एक बयान जारी किया है। जारी बयान के मुताबिक क्रिकेट के सभी फॉर्मट में होने वाले मैचों को इतनी बड़ी संख्या में कभी लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान नहीं देखा गया है। इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले को रात में 3.2 करोड़ दर्शकों ने देखा था। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रिजर्व डे पर खेला गया था। मगर इस वर्ष भारत में हो रहे विश्व कप टूर्नामेंट के मुकाबले की व्यूअरशिप ने सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है।
 
मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर डिज्नी स्टार ने किया, लेकिन इसे देखने वाले लोगों की संख्या टेलीविजन दर्शकों की संख्या की गणना करने वाली संस्था ब्रॉडकॉस्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) द्वारा एक हफ्ते बाद ही दी जाएगी। डिज्नी स्टार के पास मैच के विशेष प्रसारण और मीडिया अधिकार हैं। भारत-पाक मैच प्रमुख मल्टीप्लेक्स संचालक पीवीआर आईनोक्स ने भी अपने चुनिंदा सिनेमाघरों में किया। 
 
डिज्नी प्लस हॉटस्टार इंडिया प्रमुख एस. शिवनंदन ने कहा, ‘‘हम दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जो भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उमड़ पड़े। खेल के प्रति दर्शकों के प्यार ने ही इस रिकॉर्ड को तोड़कर नए रिकॉर्ड को स्थापित करने में मदद की है।

Loading

Back
Messenger