Breaking News

IPL 2023 को लेकर आया नया नियम, अब कप्‍तान कर सकेंगे ये काम, टीमों को हो सकता है फायदा

आईपीएल 2023 के आगाज में महज कुछ ही दिनों का वक्त बच गया है। आईपीएल 2023 को लेकर तैयारियां लगातार की जा रही है। आईपीएल में कुल 10 टीमें है। तमाम खिलाड़ी अपनी अपनी टीम से जुड़ने लगे हैं। इन सब के बीच आईपीएल को लेकर एक नया नियम आया है। यह नियम कप्तानों के लिए अच्छा है। साथ ही साथ इस नियम से टीमों को भी फायदा होगा। इस नियम को लेकर चर्चा काफी समय से चल रही थी। अब वह नियम सामने आ गया है। जानकारी के मुताबिक के किसी भी टीम के कप्तान टॉस के बाद भी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर सकते हैं। कप्तान अब टॉस से पहले खिलाड़ियों की सूची देने के बजाय टॉस के बाद अंतिम एकादश का चयन कर सकते हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के साथ बने रहेंगे संगकारा, मोन ब्रोकमैन होंगे मानसिक प्रदर्शन कोच

खेलने की शर्तो के अनुच्छेद 1.2.1 के अनुसार प्रत्येक कप्तान को टॉस के बाद अपने अंतिम 11 खिलाड़ियों और अधिकतम पांच स्थानापन्न क्षेत्ररक्षकों के नाम लिखित में आईपीएल मैच रेफरी को देने होंगे। अनुच्छेद 1.2.9 के अनुसार किसी भी सदस्य (अंतिम एकादश के सदस्य) को चुने जाने के बाद और खेल शुरू होने से पहले प्रतिद्वंद्वी कप्तान की सहमति के बिना बदला नहीं जा सकता। इसका मतलब है कि टॉस के बाद अगर किसी कप्तान को लगता है कि उसे परिस्थिति के हिसाब से अपने अंतिम एकादश में बदलाव की जरूरत है तो वह मैच शुरू होने तक ऐसा करने के लिये स्वतंत्र है। नियमों में एक अन्य बदलाव विकेटकीपर की अनुचित गतिविधि के लिये जुर्माना लगाना है, अगर वह बल्लेबाज के गेंद खेलने से पहले अपनी स्थिति में बदलाव करता है। 
 

इसे भी पढ़ें: IPL 2023: सौरव गांगुली के फैंस को मिली खुशखबरी, दिल्ली कैपिटल्स के लिए निभाएंगे यह बड़ी भूमिका

विकेटकीपर द्वारा अनुचित गतिविधि में अंपायर इसे ‘डेड’ गेंद घोषित कर सकता है और दूसरे अंपायर को ऐसा करने के कारण के बारे में सूचित कर सकता है। गेंदबाज के छोर के अंपायर को फिर ‘‘‘वाइड या नो बॉल’ के लिए एक रन का जुर्माना लगाना होगा और अगर उसे लगेगा तो वह बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच पेनल्टी रन भी दे सकता है। अंपायर अपनी इस कार्रवाई के कारण के बारे में क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम के कप्तान को सूचित करेगा। वह बल्लेबाजों और जितना जल्दी हो सके बल्लेबाजी करने वाली टीम के कप्तान को बतायेगा।’’ टूर्नामेंट की समिति ‘इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूशन’ (इम्पैक्ट खिलाड़ी के स्थानापन्न) की घोषणा पहले ही कर चुकी है जिसमें एक नये खिलाड़ी को मैच के दौरान पांच निर्धारित स्थानापन्न खिलाड़ियों से बदला जा सकता है।

Loading

Back
Messenger