पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया है। 29 साल बाद पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। मार्च 2009 में श्रीलंका टीम पर आतंकवादी हमलों के बाद से लंबे समय तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की किसी भी टॉप टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। इस दशक की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टॉप टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना शुरू किया। बुधवार को कराची में मुकाबला शुरू होने से पहले पाकिस्तान फाइटर प्लेन स्टेडियम के ऊपर से गुजरे जिससे काफी जोरदार शोर हुआ और वहां मौजूद फैंस के साथ-साथ कीवी खिलाड़ी झुकते हुए और सहमे नजर आए।
पाकिस्तान ने 2015 में जिम्बाब्वे की मेजबानी की और फाफ डुप्लेसी के नेतृत्व में विश्व एकादश की टीम ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए तीन मैच की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए देश का दौरा किया। पाकिस्तान इस दौरान अपने मुकाबले दुबई और अबू धाबी में खेला।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 6 टीमें पाकिस्तान में हैं, हालांकि, टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर खेलेगा। भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों और लोकल फैंस के बीच थोड़ा डर का माहौल बना हुआ है।
😂 Orey for a one second everyone felt its an air attack later realized its an air show 😭#PakvsNz pic.twitter.com/u4DxTpsrE1