Breaking News

WTC Points Table: न्यूजीलैंड ने भारत-ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा, पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव

न्यूजीलैंड टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में 281 रन से मात दी। वहीं इस जीत के साथ ही कीवी टीम को बड़ा फायदा हुआ है। दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में कीवी टीम पहले स्थान पर आ गई है। इस कड़ी में उसने ऑस्ट्रेलिया और भारत को भी पछाड़ दिया है। 
बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में न्यूजीलैंड की तीन टेस्ट में दूसरी जीत है। जिस कारण उसके 66.66 पॉइंट्स हो गए हैं। न्यूजीलैंड टीम की इस जीत से ऑस्ट्रेलिया और भारत को नुकसान झेलना पड़ा है। इंग्लैंड को विशाखापट्टनम टेस्ट में हारने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में पांचवें से दूसरे स्थान पर आ गया था जबकि ऑस्ट्रेलिाय टॉप पर था। लेकिन, कीवी टीम की जीत के बाद टॉप 3 में बदलाव हो गया है। जिस कारण अब पहले स्थान पर न्यूजीलैंड, दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे पायदान पर भारत है। 
वहीं भारत के 6 मैचों में 3 जीत, 2 हार और एक ड्रॉ के बाद 52.77 पॉइंट्स हैं।  जबकि ऑस्ट्रेलिया के खाते में 10 टेस्ट में 6 जीत और तीन हार के बाद 55 पॉइंट्स हैं। चौथे स्थान पर बांग्लादेश और पांचवें पर पाकिस्तान है। न्यूजीलैंड से पहला टेस्ट हारने के बाद साउथ अफ्रीका टीम 7वें नंबर पर लुढ़क गई है। 
गौरतलब है कि कीवी टीम ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 511 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 162 रनों पर ही सिमट गई थी। वहीं कीवी टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन के स्को पर घोषित की थी और साउथ अफ्रीक की टीम चौथी पारी में 247 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। 

Loading

Back
Messenger