धनंजय डिसिल्वा और दिनेश चांदीमल की अर्धशतकीय पारियों के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों की धैर्यपूर्ण खेल के बाद भी श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पारी की हार को नहीं टाल सकी।
फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंका की टीम ने ने चौथे दिन की शुरुआत दो विकेट पर 113 रन से की थी। बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पूरे दिन छकाया लेकिन आखिरी ओवरों की चुनौती से नहीं निपट सके।
न्यूजीलैंड को आखिरी दो विकेट झटकने के लिए ढाई घंटे तक गेंदबाजी करनी पड़ी।
पहली पारी में महज 67 ओवर में 164 रन पर आउट होने वाली श्रीलंका की टीम ने दूसरी पारी में 142 ओवर तक बल्लेबाजी की और 358 रन बनाये। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली चार विकेट पर 580 रन पर घोषित की थी।
धनंजय डी सिल्वा ने 98 और दिनेश चंडीमल ने 62 रन बनाकर श्रीलंका को पूरे दिन बल्लेबाजी करने में मदद की। इसके बाद कुसल राजिथा ने ढाई घंटे, प्रभात जयसूर्या और लाहिरू कुमारा ने एक-एक घंटे तक बल्लेबाजी की। इन बल्लेबाजों ने मैच को पांचवें दिन खींचने की पूरी कोशिश की लेकिन कप्तान टिम साउदी ने कासुन राजिता को कैच कराकर टीम को जीत दिला दी। राजिता ने 110 गेंद तक बल्लेबाजी की और 20 रन का योगदान दिया।
न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर ने 84 रन देकर तीन और मिशेल ब्रेसवेल ने 100 रन देकर दो विकेट चटकाये।