Breaking News

New Zealand ने Sri Lanka को छह विकेट से हराकर एकदिवसीय श्रृंखला 2-0 से जीती

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद विल यंग की 86 रन की नाबाद पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी एकदिवसीय में श्रीलंका को 103 गेंद शेष रहते छह विकेट से शिकस्त दी।
यंग ने 113 गेंद में 11 चौके जड़ित नाबाद पारी के दौरान हेनरी निकोल्स (नाबाद 44) के साथ पांचवें विकेट के लिए 100 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को श्रृंखला में 2-0 की जीत दिला दी।
न्यूजीलैंड ने श्रृंखला के पहले मैच को 198 रन से जीता था जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

शुक्रवार को श्रीलंका की पारी को 41.3 ओवर में 157 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने 32.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने भी दूसरे ओवर में छह रन पर दो विकेट गंवा दिये थे। लहिरू कुमारा (39 रन पर दो विकेट) ने  चैड बॉवेस (एक रन) और टॉम ब्लंडेल (चार रन)  के विकेट चटकाकर श्रीलंका अच्छी शुरुआत दिलायी।
सातवें ओवर में कासुन रजिता (44 रन पर एक विकेट) ने जब डेरिल मिचेल (छह रन) को चलता किया तब टीम का स्कोर 21 रन था।
श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका (25 रन पर एक विकेट) ने 15वें ओवर में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम (आठ रन) को बोल्ड कर टीम की उम्मीदें कायम रखी।

इसके बाद हालांकि यंग को निकोल्स के रूप में अच्छा साथी मिला और दोनों ने संभलकर खेलने के बाद आक्रामक रूख अपनाया।
निकोल्स ने चमिका करूणारत्ने की गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
श्रृंखला के पहले एकदिवसीय में महज 76 रन पर आउट होने वाली श्रीलंका की टीम ने एक बार फिर खराब शुरुआत की।
टीम ने आठवें ओवर में 18 रन तक तीन विकेट गंवा दिये।

सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने 57 रन की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला।  वह 24वें ओवर में जब रन आउट हुए तो टीम ने 100 रन पर छठा विकेट गंवा दिया था।
शनाका (31) और करूणारत्ने (24) ने टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया।
न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी, हेनरी शिपली और डेरिल मिचेल ने तीन-तीन विकेट लिये। इसमें हेनरी ने अपने 10 ओवर में महज 14 रन दिये।

Loading

Back
Messenger