Breaking News

Test मैच में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड है Newzealand के नाम, 26 रन बना सकी थी टीम

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इस खेल में कब कौन सी टीम किस पर भारी पड़ जाए इसका पहले से अनुमान लगाना बिलकुल संभव नहीं है। पल में हारने वाली टीम जीत जाती है तो जीतने वाली टीम के हाथ से मुकाबला निकलने में अधिक समय नहीं लगता है। अनिश्चित्ताओं के साथ ही ये रिकॉर्ड और इतिहास का भी खेल है। कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो टीम और खिलाड़ियों को गौरवान्वित करते हैं जबकि कई शर्मसार करने पर मजबूर भी करते है।

ऐसा ही एक रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की टीम के नाम है जो कीवी टीम ने 28 मार्च के दिन ही बनाया था, जिसे टीम हर हाल में भूलना चाहेगी। दरअसल ये शर्मनॉक रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए 28 मार्च 1955 को बनाया था। ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने ऐसी तूफानी गेंदबाजी की थी कि न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 26 रनों के मामूली स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई ती। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया 26 रन न्यूनतम स्कोर है।

इंग्लैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था। डुनेडिन यूनिवर्सिटी के ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने दमदार खेल दिखाते हुए आठ विकेट से जीत हासिल की थी। दूसरे मुकाबले में भी इंग्लैंड ने अपने आत्मविश्वास का दमदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 200 रनों के स्कोर पर ऑलआउट किया था। इसके बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाड़ियों के आत्मविश्वास का सामना नहीं कर सकी। इंग्लैंड की टीम ने दमदार गेंदबाजी और फील्डिंग की बदौलत न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ियों को महज 26 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया।

 पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 246 रन बनाए थे, जिसके बाद उसके बाद 46 रनों की बढ़त थी। मगर न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी खेलने के लिए जैसे ही मैदान पर उतरी तो ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गई। न्यूजीलैंड को 20 रनों से ये मुकाबला हारना पड़ा था। इस पारी में सर्वाधिक साझेदारी छठे विकेट के लिए थी जो आठ रनों की थी। न्यूजीलैंड के कप्तान ज्योफ रैबोन ने 7, हैली केव ने 5 रन बनाकर ये पारी की सबसे अधिक साझेदारी बनाई थी।

इस मुकाबले में जितने बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे वो भी रिकॉर्ड है। न्यूजीलैंड के स्कोर को 26 रन तक ले जाने में बर्ट स्टक्लिफ ने अहम भूमिका निभाई थी, जिन्होंने कुल सर्वाधिक 11 रन बनाए थे। मुकाबले के दौरान चार बल्लेबाज खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे थे। तीन खिलाड़ियों ने महज एक-एक रन का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए किवी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका ही नहीं दिया था। इंग्लैंड के बॉब एपलयार्ड और ब्रायन स्टैथम ने क्रमश: चार और तीन विकेट हासिल किए थे। 

Loading

Back
Messenger