Breaking News

कलाई की चोट के कारण विम्बलडन से हटे निक किर्गियोस

विम्बलडन। पिछले उपविजेता निक किर्गियोस ने कलाई की चोट के कारण विम्बलडन से नाम वापिस ले लिया।
विम्बलडन ने रविवार की रात इसकी जानकारी दी और किर्गियोस ने भी सोशल मीडिया पर घोषणा की।
उन्हें पुरूष एकल में 30वीं वरीयता मिली थी और सोमवार को उन्हें डेविड गोफिन से खेलना था। अब उनकी जगह क्वालीफायर में हारने वाले किसी खिलाड़ी को उतारा जायेगा।

इसे भी पढ़ें: Zimbabwe पर प्रभावशाली जीत से श्रीलंका ने पक्का किया विश्व कप का टिकट

किर्गियोस इस सत्र में एक ही मैच खेल सके हैं। उन्हें बायें घुटने की चोट के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन से भी नाम वापिस लेना पड़ा था।
पिछले साल नोवाक जोकोविच ने उन्हें फाइनल में 4 . 6, 6 . 3, 6 . 4, 7 . 6 से हराया था।

Loading

Back
Messenger