Breaking News

Virat Kohli को दिया गया आउट तो मच गया हल्ला, नितिन मेनन के LBW पर ड्रेसिंग रूम में ऐसे दिखी नाराजगी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर हंगामा हो गया है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब पिच पर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश में विराट कोहली जुटे हुए थे तभी उन्हें आउट करार दिया गया। इस विकेट को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है।
विराट कोहली को अंपायर नितिन मैनन ने आउट करार दिया है। दरअसल विराट मुकाबले की पहली पारी में LBW आउट हुए। अंपायर ने जिस तरह से विराट को आउट किया उसके लिए कहा जा रहा है कि गेंद पहले पैड पर नहीं बल्कि बल्ले पर लगी थी। वहीं आउट दिए जाने के इस फैसले से ना ही खुद विराट कोहली खुश थे और ना ही भारतीय टीम।
 
बता दें कि विराट कोहली को जब आउट दिया गया तब वो 44 रन पर थे और अपने 29वें अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे। उन्होंने 84 गेंदों में चार चौकों की मदद से ये दमदार पारी खेली और भारतीय टीम को मजबूती दी। मगर इस दौरान वो 50वें ओवर में स्पिनर कुहनेमैन का शिकार बन गए। उन्हें नितिन मेनन ने LBW आउट दे दिया।
 
कहा जा रहा है कि जिस गेंद पर विराट को आउट दिया गया वो 50वें ओवर की तीसरी गेंद थी। ये गेंद बिना टर्न के तेजी से अंदर गई। कोहली का बल्ला पैड के पास था मगर फिर भी उन्हें एलबीडब्ल्यू दिया गया। कोहली ने रिव्यू लिया जिसके बाद भी उनकी पारी जारी नहीं रह सकी और अंपायर्स ने फैसला नहीं बदला। थर्ड एंपायर ने भी मैदानी एंपायर का साथ दिया। हालांकि ये साफ हुआ है गेंद पहले पैड पर नहीं बल्कि बल्ले पर लगी थी।
 
ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दिल्ली में हो रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के पास 62 रनों की लीड हो गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 262 रन पर सिमट गयी। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन का लक्ष्य दिया था। दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए स्टम्प्स के समय तक ट्रेविस हेड 40 गेंदों में 39 रन और मार्नस लाबुशेन 19 गेंदों में 16 रन पर खेल रहे थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट उस्मान ख्वाजा का गिरा को महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

Loading

Back
Messenger