Breaking News

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में हुआ बड़ा बदलाव, बाबर-रिजवान की छुट्टी

पाकिस्तान की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जो हालात रहे उसकी कहानी सभी को पता है। अपनी मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट से पाकिस्तान महज पांच दिनों में ही बाहर हो गया, जिसके बाद टीम में अब बड़े बदलाव हो गए हैं। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ है। इसमें वनडे सीरीज में तो मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को मौका मिला है लेकिन टी20 सीरीज से दोनों खिलाड़ियों को बाहर किया गया है। 
 
मौजूदा समय में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान मेजबान देश है लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पाकिस्तान टीम को पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम को टी20 फॉर्मेट के लिए नया कप्तान मिला है। 
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए मोहम्मद रिजवान की जगह सलमान आगा को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं शादाब खान की वापसी के साथ उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। रिजवान और बाबर और शाहीन अफरीदी को टी20 टीम में जगह तक नहीं दी गई है। टी20 सीरीज के लिए पाकिस्ता ने युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला है। नसीम शाह को भी टी20 टीम में मोका नहीं दिया गया है। जबकि हैरिस रऊफ को दोनों ही टीमों में जगह नहीं मिली है। 
वनडे में रिजवान की कप्तान बरकरार
हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद वनडे फॉर्मेट में रिजवान पर सिलेक्टर्स ने बतौर कप्तान अपना भरोसा कायम रखा है। सलमान आगा को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वनडे टीम में मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान को जगह दी गई है। सूफियान मुकीम और तैयाब ताहिर भी वनडे टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। पीसीबी ने बताया कि इंजरी के चलते फखर जमां और सैम अयूब सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। 
पाकिस्तान टीम दौरे का आगाज पांच मैचों की टी20 सीरीज से करेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 16 मार्च, तो दूसरा मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा। तीसरी मुकाबला 21 मार्च को ऑकलैंड और चौथा मैच 23 मार्च को खेला जाना है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मार्च से होगी जबकि आखिरी मुकाबला 5 अप्रैल को खेला जाना है।  

Loading

Back
Messenger