सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 14 जुलाई को विंबलडन के सेमीफाइनल मुकाबले में बाहर होने की कगार पर थे मगर उन्होंने अपने मजबूत प्रतिद्वंदी जननिक सिनर को मात दे दी और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं कार्लोस अलकराज ने भी डेनियल मेदवेदेव को 6-3, 6-3, 6-3 से हरा कर पहली बार विंबलडन फाइनल में एंट्री मारी है। अब नोवाक जोकोविच और कार्लोस अलकराज के बीज मुकाबला ट्रॉफी उठाने के लिए होगा।
विश्व नंबर 1 और पूर्व विश्व नंबर 1 के बीच ये मुकाबला होना है। सेमीफाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने पहले दो सेट जीतने के बाद, जोकोविच तीसरे सेट में 5-4 से पीछे हो गए और उनके फोरहैंड ने सर्विस करते हुए खेल का स्कोर 15-40 कर दिया। अंत में सिन्नर के लिए दो मौके खत्म हो गए। जोकोविच ने एक फॉल्ट मारा और फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जोकोविच ने इस शॉट के बाद रैकेट और गेंद का इस्तेमाल किया और जीत की ओर इशारा भी किया। बता दें कि ऑल इंग्लैंड क्लब में खेले गए किसी मुकाबले में जोकोविच को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। वहीं किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में भी जोकोविच को हार नहीं मिली है। मुकाबले के बाद जोकोविच ने कहा कि ये काफी प्रेशर वाला मुकाबला था।
गौरतलब है कि कार्लोस अलकराज ने अपनी कई प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया, जिसमें सर्विस और वॉली से 20 में से 17 अंक हासिल करना शामिल है। शुक्रवार को नंबर 3 रैंक वाले डेनियल मेदवेदेव को 6-3, 6-3, 6-3 से हराकर कार्लोस अलकराज ने पहली बार ग्रास-कोर्ट प्रमुख टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई।
अब फाइनल मुकाबले में सर्बिया के 36 वर्षीय जोकोविच और स्पेन के 20 वर्षीय अल्कराज का मुकाबला होगा। जोकोविच फाइनल में जहां 24वीं ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियनशिप जीतने के लिए कोर्ट में उतरेंगे वहीं अल्कराज सितंबर में यूएस ओपन जीतने के बाद अपनी दूसरी ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियनशिप जीतने की तलाश में हैं।
जोकोविच को हराना है मुश्किल
आंकड़ों पर नजर डालें तो 2017 के बाद से विंबलडन में जोकोविच को कोई नहीं हरा पाया है। वहीं 2013 के बाद से सेंटर कोर्ट में कोई भी नोवाक को हरा नहीं पाया है। सिर्फ यही नहीं नोवाक जोकोविच 35वीं बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंचे है। यह टेनिस इतिहास में किसी भी अन्य पुरुष या महिला द्वारा खेले गए फाइनल से अधिक है। जोकोविच ने अपने 103 सर्विस गेम में से 100 जीते हैं और 19 में से 16 ब्रेक प्वाइंट बचाए हैं।