Breaking News

Wimbledon 2024: नोवाक जोकोविच ने होल्गर रूण पर जीत के बाद दर्शकों की हूटिंग का किया सामना

नोवाक जोकोविच विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने सोमवार को खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में होल्गर रुने को 6-3. 6-4, 6-2 से हराया। अब बुधवार को क्वार्टर फाइनल में उनका सामना एलेक्स डी मिनौर से होगा। 
जोकोविच मैच में फैंस की हूटिंग से नाराज दिखे और कहा कि इस तरह के व्यवहार को वह स्वीकार नहीं करेंगे। दरअसल, मैच के दौरान फैंस रुने के समर्थन में रूऊऊऊ चिल्ला रहे थे, जो हूटिंग की तरह लग रहा था। रुने 2022 में पेरिस मास्टर्स के फाइनल में जोकोविच को हरा कर अपना पहला मास्टर्स 1000 खिताब जीता था। 
हूटिंग को लेकर जोकोविच की नाराजगी
मैच के बाद जोकोविच ने अपनी जीत पर बात की और कहा कि जिन लोगों ने उनको सम्मान दिया और टिकट लेकर मैच देखने आए और देर रात तक बैठकर टेनिस के प्रति अपने प्यार को दिखाया, उनको दिल से शुक्रिया। 
साथ ही उन्होंने हूटिंग कर रहे लोगों की आलोचना की और कहा कि इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। जोकोविच ने कहा कि, मुझे नहीं पता कि वे रुने के समर्थन में नारे लगा रहे थे पर ये भी हूटिंग का एक बहाना है। में इसे स्वीकार नहीं करता हूं। 
जोकोविच ने आगे कहा कि, मैं 20 साल से टेनिस खेल रहा हूं। मुझे पता है कि किस तरह से किसी का अपमान किया जाता है। मैं इससे ज्यादा विपरीत परिस्थितियों में भी खेल चुका हूं। मैं इन सब चीजों से परेशान नहीं होता। मैं उन लोगों पर फोकस करता हूं जो मेरा सम्मान करते हैं। मैं टेनिस से प्यार करने वालों को दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। 
वहीं रुने ने कहा कि मुझे फैंस के इस व्यवहार से कोई समस्या नहीं दिख रही है। वे लोग मेरा नाम ले रहे थे। जो बू जैसा लग रहा था। मुझे नहीं लगता है कि इससे मैच परिणाम पर कोई फर्क पड़ा। 
फिलहाल, जोकोविच का 60वां ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल होगा। वह 15वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे। पिछली बार उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

Loading

Back
Messenger