Breaking News

दो साल में पहली बार नोवाक जोकोविच को झेलनी पड़ी हार, फैंस हैरान

23 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच अमेरिका में 2021 के बाद पहला मैच हार गए। दरअसल, जोकोविच को वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में युगल मैच में पराजय का सामना करना पड़ा।
जोकोविच और निकोला काचिच को जैमी मूरे और माइकल वीनस ने 6 . 4, 6 . 2 से हराया।

बता दें कि, जोकोविच कोरोना वैक्सीनेशन नहीं कराने की वजह से अमेरिका में पिछले दो साल में कई टूर्नामेंट नहीं खेल पाए ।
विम्बलडन फाइनल में कार्लोस अल्काराज से हारने के बाद जोकोविच का यह पहला प्रतिस्पर्धी मैच था।
एकल में उनका सामना अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना से होगा।

अल्काराज ने आस्ट्रेलिया के क्वालीफायर जोर्डन थाम्पयन को 7 . 5, 4 . 6, 6 . 3 से मात दी। वह इस सत्र में 50 जीत दर्ज करने वाले पहले एटीपी खिलाड़ी बन गए।
महिला वर्ग में पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन स्लोएने स्टीफेंस ने गत चैम्पियन कैरोलिन गार्सिया को 4 . 6, 6 . 4, 6 . 4 से हराकर पहली बार तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। पांचवीं वरीयता प्राप्त ओंस जबाउर ने अन्हेलिना कालिनिना को 6 . 3, 6 . 7, 7 . 6 से हराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है। 

19 total views , 1 views today

Back
Messenger