Breaking News

Alex Carey ने धराशायी किया ऋषभ पंत के गाबा टेस्ट का रिकॉर्ड, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत जीत ली है। ऑस्ट्रेलिया ने क्राइस्टचर्च में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच तीन विकेट से अपने नाम किया। रोमांचक टेस्ट मैच में एलेक्स कैरी ने दूसरी पारी में नॉटआउट 98 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चौथी पारी में टीम को जीत दिलाते हुए कैरी ने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम किया।
 
इसके साथ ही उन्होंने ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है। पंत ने ऐतिहासिक गाबा टेस्ट मैच में नॉटआउट 89 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी। इस लिस्ट में अभी भी टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट हैं। 
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर श्रीलंका के निरोशन डिकवेला हैं, जिन्होंने 2017 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 81 रनों की पारी खेली थी और पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के जोस बटलर हैं। बटलर ने 2020 में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा एक और मामले में एलेक्स कैरी ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। एक टेस्ट मैच में 10 या इससे ज्यादा कैच लेने के साथ 100+ रन बनाने वाले कैरी महज दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ये कारनामा एबी डिविलियर्स ने किया ता डिविलियर्स ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में ये किया था।
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा करते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में दूसरा पायदान हासिल किया है। वहीं पहले नंबर पर अभी भी भारत काबिज है। जबकि न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है। 

Loading

Back
Messenger