धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। ट्रेविस हेड की आतिशी शतकीय पारी और डेविड वार्नर के साथ पहले विकेट के लिए 19.1 ओवर में 175 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 388 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं इस ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
वॉर्नर- ट्रेविस की जोड़ी ने तोड़ा 8 साल पुराना रिकॉर्ड
दरअसल, वॉर्नर और ट्रैविस की जोड़ ने कीवी टीम के खिलाफ ना सिर्फ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बल्कि वनडे वर्ल्ड कप में पावरप्ले में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी बना लिया है। इस जोड़ी ने मैच के पहले 10 ओवरों में 11.80 की रन रेट से खेलते हुए 118 रन का बड़ा स्कोर बनाया
Travis Head celebrating a century on CWC debut 💯🙌#CWC23 | #AUSvNZ pic.twitter.com/pjzgik7HGr
— ICC (@ICC) October 28, 2023
साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ कीवी टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन लगाए थे। इस मुकाबले में ब्रैंडन मैकुलम ने 25 गेंदों पर 77 रन की तूफानी पारी खेली थी।
वहीं हाथ की अंगुली में फ्रेक्चर के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहे हेड ने 67 गेंद की पारी में 10 चौके और सात छक्के जड़े तो वही शानदार लय में चल रहे वार्नर ने 65 गेंद में 81 रन की तेजतर्रार पारी खेली। वार्नर ने इस दौरान पांच चौके और छह छक्के लगाये।