Breaking News

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वर्ल्ड कप की टॉप 7 टीमें करेंगी क्वालिफाई, ये टीमें हुईं बाहर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज की समाप्ति के बाद पाकिस्तान समेत टॉप 7 टीमें 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। बता दें कि, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान होगा।
दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वॉलिफिकेशन सिस्टम को आईसीसी बोर्ड ने 2021 में तब मंजूरी दी थी, जब 2024-31 के साइकिल के दौरान आठ टीमों वाले चैंपियंस ट्रॉफी की फिर से वापसी कराने का फैसला हुआ था। 
ये अपडेट कुछ क्रिकेट बोर्ड के लिए हैरानी करने वाला है, इनमें वे दोनों बोर्ड भी शामिल हैं जिनकी टीमें भारत में वर्ल्ड कप खेल रही हैं और कुछ जो इस वनडे वर्ल्डकप में जगह बनाने से चूक गए थे। इन क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि वे इस बात से अनभिज्ञ थे कि इस वर्ल्ड कप के जरिए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की योग्यता दांव पर लगी है। 
जिसका सीधा सीधा मतलब है कि, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसे पूर्ण सदस्य देशों को 2023 वनडे वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली थी। वहीं अब उन्हें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने का मौका तक नहीं मिलेगा। 
ये अपडेट तब सामने आया जब बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर टिप्पणी की, जिससे संकेत मिला है कि उन्हें कम से कम पता था कि योग्यता दांव पर थी।

Loading

Back
Messenger