Breaking News

Odisha FC ने सेमीफाइनल के पहले चरण में Mohun Bagan Super Giant को हराया

ओडिशा एफसी ने तीसरे मिनट में गोल खाने के बाद शानदार वापसी करते हुए मंगलवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल के पहले चरण के सेमीफाइनल में मंगलवार को यहां मोहन बागान सुपर जायंट के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की।

ओडिशा की टीम की मोहन बागान के खिलाफ आईएसएल में नौ मैचों में यह पहली जीत है।
मैच के तीनों गोल पहले हाफ में हुए।
मनवीर सिंह ने एंटोनियो लोपेज हाबास की कोचिंग वाली टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई, लेकिन कार्लोस डेलगाडो (11 वां मिनट) और रॉय कृष्णा (39 वां मिनट) ने  एक-एक गोल कर ओडिशा की जीत पक्की की।
इस अंतिम-चार मुकाबले का दूसरा चरण रविवार को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में होगा।

Loading

Back
Messenger